Search
Close this search box.

स्वर्ण व्यवसायी के दुकान से दिनदहाड़े लाखों का आभूषण चोरी

न्यूज4बिहार/इसुआपुर : शुक्रवार के देर शाम इसुआपुर बाजार के रहमानी मार्केट स्थित राम जी प्रसाद के सोने की दुकान से दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली है। दिनदहाड़े हुए चोरी के घटना सुनते ही बाजार में व्यवसाई सन रह गए। इस बाबत दुकानदार रामजी प्रसाद ने इसुआपुर थाने में आवेदन दिया है।जिसमें लिखा है कि वह शुक्रवार को शाम 5:30 बजे दुकान से निकल कर लघुशंका करने गए। वापस आकर देखा तो उनके दुकान के अंदर का तिजोरी खुला हुआ है। वह तिजोरी के अंदर झांककर देखें तो देखा कि जिस डब्बा में सोने का गहना रखा होता है वह डब्बा गायब है। उन्होंने लिखा है कि उस डब्बे के अंदर सोने का झाली, लॉकेट, टीका,नथिया, जिउतिया, ढोलना, नथुनी जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए का सामान था। जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। दिनदहाड़े हुए इस चोरी की घटना से ब्यवसाइयों में रोष ब्याप्त है।

Leave a Comment