पटना. होली की पूर्व संध्या पर अपराधियों ने पटना में कहर बरपाया है. मामला नौबतपुर से जुड़ा है जहां दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. अपराधियों ने मंगलवार की देर रात एक युवक को घेर कर गोलियों से छलनी कर दिया. होली की पूर्व संध्या पर खेली गई खून की होली से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना नौबतपुर थाने के पलटू छितनी गांव की है. मृतक की पहचान लाल बिहारी पासवान के 21 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक रोशन पासवान चाउमीन का दुकान चलाकर अपना परिवार पालता था. हर दिन की तरह वह मंगलवार को भी दुकान चला रहा था. इस दौरान रोशन का गांव के दो लड़कों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी बात को लेकर देर शाम घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने छितनी भारतीय स्टेट बैंक के पास उसे घेरकर गोलियां मार दी. घटना की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और घायल रौशन को इलाज के लिए बिहटा ले गए लेकिन उसकी मौत इलाज के लिए जाते समय रास्ते में ही हो गयी.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बादअपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. नौबतपुर के थानाध्यक्ष रफीकुर रहमान ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस जल्द ही वारदात में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी. होली के ठीक एक दिन पहले हुई हत्या की इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है.
आपके शहर से (पटना)
Superfast News: Bihar-Jharkhand की 100 बड़ी खबरें I Top News I Non StopNews I Gaon Shehar 100 Khabar
6 महीने से अधिक रहे बाहर, तो होगी अस्थाई प्रवासी में गिनती, अधिकारी देंगे 16 वें सदस्य का नाम जोड़ने का आदेश
Chapra News: लेवी डिमांड को लेकर ईट भट्ठा व्यवसायी को आ रहे नक्सलियों से धमकी भरे कॉल
होली की पूर्व संध्या पर आग ने बरपाया कहर, शार्ट सर्किट से 40 परिवारों का घर जलकर राख
कैसे कभी लालू यादव के यहां होती थी कुर्ताफाड़ होली, अटल लगाते थे मजमा
लखीसराय नगर परिषद के 33 वार्डों की गली और नाली होंगी दुरुस्त, योजना को मिली मंजूरी
Good news : अब बिहार के बच्चे होंगे स्मार्ट, क्लास फर्स्ट से ही सीखेंगे कंप्यूटर
बक्सर के इस रेस्टोरेंट में मिलती है शुद्ध शाकाहारी थाली, सबको शाकाहार अपनाने की देते हैं सलाह
Siwan News : GRP ने बाघ एक्सप्रेस से जांच के दौरान बरामद किया रुपए से भरा बैग, युवक से हो रही पूछताछ
Samastipur News : दलहनी फसलों की बुआई से मिट्टी की बढ़ती है उर्वरा शक्ति, जानें किसान गोष्ठी में क्या कहा
गया का पहला थैलेसीमिया-डे केयर सेंटर शुरू, फ्री में होगा इलाज, अब नहीं जाना होगा बाहर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 23:16 IST