Search
Close this search box.

Rahul Gandhi should go to RSS camps will learn a lot know what else Anurag Thakur said। ‘राहुल गांधी को RSS के शिविरों में जाना चाहिए, काफी कुछ सीखेंगे’, जानें अनुराग ठाकुर ने और क्या कहा

Anurag Thakur- India TV Hindi
Image Source : FILE
अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ब्रिटेन यात्रा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की जमकर आलोचना की है। इसी बात को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को उन पर निशाना साधा। अनुराग ने कहा, ‘राहुल गांधी को संघ को समझने के लिए उसके शिविरों में जाना चाहिए।’ दूरदर्शन के साथ इंटरव्यू के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने गांधी पर विदेशी जमीन पर भारत को बदनाम करने का भी आरोप लगाया। 

बता दें कि लंदन में एक कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतांत्रिक ढांचों पर बर्बर हमले हो रहे हैं । उन्होंने इस बात पर खेद प्रकट किया कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक देश उसका संज्ञान लेने में विफल रहे हैं। आरएसएस के बारे उन्होंने इसे ‘कट्टरपंथी, फासीवादी संगठन’ करार देते कहा कि उसने भारत के संगठनों पर कब्जा जमा कर देश में लोकतांत्रिक मुकाबला की प्रकृति बदल डाली है। 

इसी बात को लेकर अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया। उन्होंने कहा, ‘आरएसएस एक स्वयंसेवी संगठन है जो राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के हर क्षेत्र में काम करता है। आरएसएस ने राष्ट्र के प्रति बड़ा योगदान दिया है। मैं तो कहूंगा कि राहुल गांधी को आरएसएस के शिविरों में जाना चाहिए , वह काफी कुछ सीखेंगे।’

पीएम मोदी ने 2001 से एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली: ठाकुर

भाजपा नेता ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आरएसएस से हैं। उनका समर्पण देखिए, 2001 से उन्होंने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है। जांच एजेंसियों का विपक्षी नेताओं के विरूद्ध दुरूपयोग किये जाने के विपक्ष के आरोप पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘लोगों ने हमें वोट इसलिए दिया है ताकि हम भ्रष्टाचार मुक्त शासन दें। यदि उन्होंने कोई भ्रष्टाचार किया ही नहीं है तो वे डरे हुए क्यों हैं?’

राहुल गांधी की टिप्पणी पर ठाकुर ने कहा, ‘वह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे हैं। तीन राज्यों में चुनाव हुए,कांग्रेस कहां थी? सच्चाई यह है कि कांग्रेस खतरे में हैं।’ मंत्री नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का हवाला दे रहे थे।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली: आतिशी और सौरभ भारद्वाज बनेंगे मंत्री, मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मंजूर

दिल्ली: बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद यादव से CBI की पूछताछ खत्म, बेटी मीसा भारती के घर से निकली टीम

Latest India News

Source link

Leave a Comment