■ जिला पदाधिकारी की पहल से तत्काल आवेदकों को मिल रही राहत.
■ मृतक के आश्रित को मिली दो लाख रूपये मुआवजे की राशि.
News4Bihar: जिलापदाधिकारी के जनता दरबार में हिट एंड रन मामला मृतक आश्रित के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है।
उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी को प्रत्येक शुक्रवार की भांति डीएम के जनता दरबार में श्री रतन राम ने बताया कि हिट एंड रन मामले में उनके परिजन की मृत्यु हो गई। उन्होंने वाहन दुर्घटना मुआवजा भुगतान के संबंध में परिवाद दायर किया था, लेकिन आज तक मुआवजे की राशि प्राप्त नहीं हो सकी है। प्रकरण डीएम के संज्ञान में आया और वाद संख्या DMJD 183 पर जिला पदाधिकारी द्वारा तत्काल संबंधित विभाग को आवेदक के मुआवजे भुगतान का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर पांच दिनों के भीतर मृतक आश्रित को हिट एंड रन केस में नियमानुसार दो लाख रूपये मुआवजे की राशि प्राप्त हो गई।
गौरतलब है कि गत शुक्रवार करतालपुर, गोपालगंज निवासी श्री रतन राम ने जिलापदाधिकारी के जनता दरबार में अपनी समस्या बताई और मदद की गुहार लगाई। डीएम ने प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लिया और जिलापदाधिकारी की पहल पर हुई मदद के लिए लाभुक श्री रतन राम ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे बड़ी उम्मीद के साथ जनता दरबार में आए थे और जिला पदाधिकारी ने उनकी हर संभव मदद की।
जिलापदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच ने कहा कि जनता दरबार सरकार की प्राथमिकता का विषय है। मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि जनता दरबार में आने वाले लोगों को त्वरित राहत पहुँचाई जाए।