■ रक्तदान को महादान समझते हैं मोनू सिंह.
News4Bihar: छपरा (सारण) सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन शुक्रवार को मोंटेकर्लो कंपनी के द्वारा शहर के छपरा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर की शुरुआत कि कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मोनू सिंह एवं एच आर रजनीश त्रिपाठी ने रक्तदान कर की। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोनू सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन आवश्यक है। ट्रैफिक नियमों का पालन कर न सिर्फ हम खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। बल्कि इससे हमारे परिजन भी सुरक्षित रह सकेंगे। कहा कि अपने और अपने चाहने वालों को सुरक्षित रखने के लिए हमें सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करना चाहिए। रक्तदान शिविर के मौके पर सेफ्टी ऑफिसर फैज खान,विशाल सिंह,सर्वजीत सिंह,विकाश कुमार,देवनाथ कुमार, सुमित कुमार,बृजेश सिंह,नितलेश कुमार, उपेन्द्र कुमार से जुड़े दर्जनों कर्मियों सहित अन्य ने रक्तदान किया.