NBPDCL कर्मचारी ने फ्लैग मार्च निकाल आमजन को सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

छपरा (सारण)एनबीपीडिसिएल और मोंटेकर्लो कंपनी के कर्मचारियों ने मंगलवार को विभिन्न मार्गो से फ्लैग मार्च निकालते हुए आमजन में सुरक्षा की भावना का संदेश दिया। प्रेम व भाईचारे के बीच सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण को लेकर कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजर मोनू सिंह और एच आर रजनीश त्रिपाठी के नेतृत्व में कंपनी के कर्मचारियों ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया जहां अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने की अपील की जा रही है इस फ्लैग मार्च में ब्रजेश सिंह,सुजीत गोस्वामी,विशाल सिंह , सर्वजीत सिंह, विकाश कुमार, देवनाथ कुमार, सुमित कुमार एवं फैज खान के साथ कई कर्मचारी मौजूद थे । सभी कर्मचारी ने शहर भर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से यातायात के नियमों का पालन , हेलमेट का उपयोग ,नशे में वाहन नहीं चलाने को लेकर लोगों से अपील की । इस फ्लैग मार्च को लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर मोनू सिंह ने बताया की जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए जिले भर में एक महीने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में हमलोग आज सभी कर्मचारी के साथ फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दे रहे है । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग अवश्य करे , चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट जरूर लगाएं और नशे में गाड़ी कभी नहीं चलाए , ट्रैफिक नियमों का पालन करे , नाबालिक बच्चे को वाहन चलाने न दें , ओवरस्पीड वाहन चलाने से बचे

Leave a Comment