Search
Close this search box.

Chapra crime news the thief was carrying anothers bike leaving his bike the vicious person got trapped in the trap laid by the police like this

रिपोर्ट: संतोष कुमार

छपरा. बिहार के छपरा जिले में बाइक चोरी की घटनाओं से परेशान रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गई है. इसके लिए रेलवे पुलिस को अलग तरह का हथकंडा अपनाना पड़ा. चोर गिरोह को दबोचने के लिए छपरा रेलवे जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे पुलिस जाल बिछाया और इस जाल में चोर फंस गया. चोर अपनी बाइक को छोड़कर दूसरे की बाइक को लेकर फरार होने की कोशिश ही कर रहा था. तब तक जिसका बाइक था वह भी पहुंच गया. पुलिस को समझते देर नहीं लगी और उसने चोर को खदेड़ कर पकड़ लिया.

पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा
दरअसल, पुलिस ने बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में अपना जाल बिछाया था. पुलिस संदिग्ध लोगों पर निगरानी कर रही थी और इसी क्रम में एक युवक छपरा जंक्शन तो पहुंचा जो संदिग्ध हरकतें करने लगा. पुलिस ने देखा कि युवक अपनी बाइक को छोड़कर एक अन्य बाइक लेकर जा रहा है तो पुलिस को और शक गहरा हो गया और खदेड़ कर पुलिस ने युवक को पकड़ा. इस बीच बाइक का मालिक भी मौके पर पहुंच गया, जिसने अपना नाम गौरा के रामपुर गांव निवासी बृजेश कुमार बताया. जब बाइक चोर को खदेड़ कर पकड़ा गया तो उसने अपना नाम विकास कुमार साह बताया जो बनियापुर का रहने वाला है और लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.

ऐसे पकड़ा गया शातिर वाहन चोर
छपरा जंक्शन पर बाइक चोरी का यह नया तरीका सामने आया. जब बाइक चोर अपनी बाइक को छोड़कर किसी अन्य की बाइक चोरी कर फरार हो जाते हैं और बाद में आकर अपनी बाइक भी ले जाते हैं. जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं को कम करने के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में पुलिस की विशेष तैनाती की गई है और पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि अपनी बाइक को पार्किंग जोन में लगाएं ताकि उनकी बाइक की सुरक्षा हो सके.

Tags: Bihar police, Chapra news, Indian railway, RPF, Theft Cases

Source link

Leave a Comment