Search
Close this search box.

Sanjay Raut in Aap Ki Adalat says, Narayan Rane ko chappal se maarna chahiye, jhootha aadmi hai | ‘राणे को तो चप्पल से ही मारना चाहिए’, जानें ‘आप की अदालत’ में केंद्रीय मंत्री पर क्यों भड़के संजय राउत

Sanjay Raut on Narayan Rane, Sanjay Raut Narayan Rane Chappal, Sanjay Raut in Aap Ki Adalat- India TV Hindi
Image Source : FILE
संजय राउत और नारायण राणे।

Aap Ki Adalat: महाराष्ट्र की सियासत में सबसे चर्चित नेताओं में से एक और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब देते हुए राउत केंद्रीय मंत्री नारायण राणे से खासे नाराज दिखे। एक सवाल के जवाब में राउत ने कहा कि ‘राणे को चप्पल से मारना चाहिए, और उसने बड़ा झूठा आदमी देश की राजनीति में नहीं हुआ है।’ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता राउत ने कहा कि राणे ने 3 बार पार्टी छोड़ी है, जबकि मैं वफादार रहा हूं।

‘इतना झूठा आदमी देश की राजनीति में नहीं हुआ’


जब रजत शर्मा ने कहा कि नारायण राणे ने कहा है कि संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के बारे में मुझसे कई ऐसी बातें कहीं कि अगर मैं उन्हें रश्मि ठाकरे को बता दूं तो वह उन्हें चप्पल से मारेंगी, राउत ने कहा, ‘किसको? राणे को? राणे को तो चप्पल से ही मारना चाहिए। इतना झूठा आदमी इस देश की राजनीति में नहीं हुआ है। मैं इस पार्टी में बैठा हूं। आपने 3 बार पार्टी छोड़ी है। मैं मेरी पार्टी के साथ वफादार हूं और यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, यही मेरी ताकत है। अभी 40 लोग हमारे मित्र थे, मेरे सामने आकर नजर से नजर नहीं मिला सकते।’

‘शिंदे ने खुद कहा था कि वह रिक्शा चलाते हैं’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अपने पूर्व साथी एकनाथ शिंदे पर बोलते हुए राउत ने कहा, ‘शिंदे ने खुद एक बार कहा था कि वह रिक्शा चलाते थे। रिक्शा चलाने वाला आदमी कहां पहुंच गया? उसे किसने बनाया? बालासाहेब की शिवसेना थी।’ जब राउत से पूछा गया कि शिवसेना के बाकी विधायक डर गए और वह क्यों नहीं डरे, तो उन्होंने कहा, ‘मैं इसलिए नहीं डरा क्योंकि मुझे जो भी मिला है, मेरी पार्टी की तरफ से मिला है। सड़क पर चलते हुए मुझे कोई गोली मार सकता है। अगर मेरे मेरे जीवन में लिखा है कि आज मेरी मृत्यु है तो कोई रोक नहीं सकता। जेल जाकर आया हूं। पूरा अनुभव है मेरे पास जेल का।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment