■ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सरकारी बाजार का किया निरीक्षण .
■ जनप्रतिनिधि ने कराया आधा अधूरा काम.
News4Bihar / सारण:नगरा प्रखंड के खैरा थाना अंतर्गत खैरा पुरानी बाजार का एक ऐसा भी समय था जो सरकार को लाखों रुपया राजस्व प्रतिवर्ष देता था। लेकिन आज यह बाजार अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। बताते चलें कि सैकड़ो वर्ष पहले से खैरा गांव में एक सब्जी का सरकारी मार्केट है जहां शुक्रवार और सोमवार को सप्ताह में दो दिन बाजार लगते हैं। इसका निविदा सरकार की तरफ से होता था जिसमें लाखों का राजस्व मिलता था। कोरोना काल से बाजार का डाक होना बंद हो गया और धीरे-धीरे यह बाजार बदहाल हो गया कुछ दबंगों ने इसको अतिक्रमित कर लिया तो कुछ लोगों ने पानी का इसका निकासी बंद कर दिया। जिसके चलते करीब 70 से 80 परिवार का नाले का पानी बंद हो गया और बाजार में गिरना शुरू हो गया। एक जन प्रतिनिधि के द्वारा 2 माह पहले आधा अधूरा नाले का निर्माण करा कर छोड़ दिया गया जिससे बाजार की स्थिति और भी बदल हो गया। सोमवार के दिन स्थानीय ग्रामीण एवं खैरा के पूर्व मुखिया शत्रुघन भक्त के आग्रह पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बाजार का निरीक्षण किया तथा आश्वासन दिए की एस्टीमेट बनाकर नाले का निर्माण कर दिया जाएगा।