News4Bihar/सारण:राष्ट्रीय जनता दल का संगठनात्मक चुनाव को लेकर पैगा बाजार के निकट गांव में पंचायत अध्यक्षो का एक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सँगठानात्मक चुनाव प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी शिव कुमार मांझी एवम सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चन्द्रावती देवी के देख रेख में सम्पन्न हुआ।
बैठक में सभी के सर्व सम्मति से पुनः निर्विरोध बीडीसी सदस्य मुन्ना चौहान राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष निर्वाचित हुए। निर्वाचित प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्ना चौहान ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव और प्रतिपक्ष के नेता तेजश्वी यादव गरीब असहाय पिछड़ो के मसीहा हैं।राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय और उप प्रमुख बिक्की राय ने पार्टी के दुबारा प्रखण्ड अध्यक्ष बनने पर मुन्ना चौहान को बधाई दिया। इस मौके पर राजद नेता संतोष गुप्ता बीडीसी बिकास महतो पिंटू तिवारी उमेश राय राम लाल मांझी मनसाद अल्ली इफान अंसारी लालू यादव रवि राय हरेश राय अफजल हुसैन सुनील कुमार अंकित आयुष मुकेश ठाकुर नितेश कुमार शामिल थे.