Chapra News: सुरक्षा एवं समन्वय के विषय पर आयोजित की गयी संवाद गोष्ठी

■  इस दौरान बैंक, सी०एस०पी०, नन-बैंकिंग, ए०टी०एम0 के प्रमुख पदाधिकारी एवं व्यापारी संगठन रहे शामिल.

News4Bihar:  पुलिस मुख्यालय से मिले दिशा-नर्देश के आलोक मे बैंक/ सी०एस०पी० / गोल्ड लोन  कम्पनी/ ज्वेलरी शॉप एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्टानों  डकैती / लूट की घटना के प्रावकारी रोकथाम हेत सुरक्षा एवं समन्वय ‘के विषय पर संवाद गोष्ठी का आयोजन, अतिथि गृह सभागार,सारण में की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, सारण, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, पुलिस उपाधीक्षक,मुख्यालय, एलडीएम, सारण एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी., 28 बैंक कर्मी/ पदाधिकारी, 10 सी०एस०पी० संचालक, एवं 09 अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पदाधिकारी / संचालक उपरिथित रहे।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा डकैती/ लूट जैसी घटनाओं के प्रभावी रोकथाम एवं बचाव हेतु कतिपय निर्देश दिये गये। बैंक/ सी०एस०पी० / ज्वेलरी शॉपों में उच्च गुणगुणवता  सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन करने एवं इसकी निगरानी प्रशिक्षित व्यक्तियों से कराने, CCTV कैमरे को 247 घंटे चालू हालत में रखने, बैंको / अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालको को प्रतिष्ठान परिसर के अंर एवं बाहर उच्च आवृत्त वाले अलार्म लगवाने, सभी बँक/ अन्य ब्यवसायिक एवं वित्तिय प्रतिष्ठानों में अधिष्ापित सायरण को नियमित रूप से चालू रखने, सभी प्रतिष्ठानो के मुख्य स्थल एवं बाहरी दिवारों पर जिले के महत्वपुर्ण पुलिस पदाधिकारी/ थानाध्यक्ष के मोबाइल नं0 अंकित करने, बैँक / ज्वेलरी शॉप के सुर्षा गार्ड को प्रतिनियुक्त करने से पहलेउस व्यकि्त का चरित्र सत्यापन करने इत्यादि विभिन्न सुरक्षा संबंधी आयामों से अवगत कराया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंक ‘कर्मी अन्य प्रतिष्ठान के कर्मियों के पुछे गये

सवालों का जबाव भी दिया गया एवं उनके सम्याओं के निराकरण हेतु संबधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *