News4Bihar / सारण: इसुआपुर थाना को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना क्षेत्र के निपानिया गांव के प्राथमिक विद्यालय यादव टोला के बगल में रखें एक खेत से 20 किलो गांजा बरामद किया है. इस बाबत थाना अध्यक्ष कमल कुमार राम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की निपानिया में 20 किलो गांजा रखा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस बताये स्थान पर पहुंची तथा 10-10 किलो का दो बंडल बरामद किया. हालांकि गांजे के व्यापारी के नाम का पता नहीं चल सका है .इसलिए अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा गांजे के मालिक का पता लगाया जा रहा है.
