राष्ट्रीय जनता दल से अमनौर विधानसभा के लोकप्रिय जननेता डॉ. अरुण कुमार लगातार पुरे अमनौर क्षेत्र में घर – घर घूम कर राजद पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे है |
डॉ. अरुण अभी कुछ दिन पहले लालू जी से मिलकर उनको अपने किए गए क्षेत्रीय कार्यों से अवगत कराते हुए नज़र आ रहे है | उनके कामों से लालू तेजस्वी दोनों ख़ुश है|
लगातार वो जगह जगह पर महिला कार्यक्रम कर महिलाओ को तेजस्वी प्रसाद की योजना माई बहिन मान योजना के तहत प्रति महीने 2500 रूपये हरेक महिला को,हर महीने 200 यूनिट बिजली माफ़, बृद्धा और विधवा पेंशन बढ़ाने, बिहार में डोमिसाइल लागु करने, रोजगार फ़ॉर्म निशुल्क करने, परीक्षार्थियों का किराया माफ़ करने आदि अनेको फायदा गिनाते हुए प्रचार प्रसार में दिन रात लगे हुए है |
डॉ. अरुण से हर समाज का तबका काफ़ी ख़ुश नज़र आता है, इसके पहले राजद का ऐसा प्रचार नहीं देखा गया कभी इस क्षेत्र में |
लोगो में चर्चा गरम है और सूत्रों से भी ख़बर है की तेजस्वी इनके कामों को देखकर अबकी के आगामी चुनाव में डॉ. अरुण कुमार को राजद पार्टी से अमनौर का प्रत्याशी बनाया जा सकता है |