News4Bihar/सारण – मिशन निपुण बिहार के तहत आयोजित जिला स्तरीय टीएलएम मेला अमनौर के शिक्षकों के लिए गर्व का क्षण लेकर आया। मिडिल स्कूल सिरसाबली की शिक्षिका प्रिया ने हिंदी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके स्कूल बल्कि पूरे अमनौर के शिक्षकों को गौरवान्वित किया है।
प्रिया, जो सिवान जिले के गमहरिया ब्लॉक के चांदपुर गांव निवासी देवेंद्र कुमार की सुपुत्री हैं। उनकी रचनात्मकता और शिक्षण कौशल को जिला स्तर पर सराहा गया है, जो उनके समर्पण और मेहनत का प्रमाण है।
इस शानदार जीत के परिणामस्वरूप, प्रिया को राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद के निदेशक द्वारा 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्हें अपने टीएलएम के साथ समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है, ताकि वे अपनी इस अनूठी शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन कर सकें।
अमनौर के शिक्षकों ने प्रिया की इस असाधारण उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है। बधाई देने वालों में बीरेंद्र राम, नीरज कुमार, प्रभात सिंह, हरेश्वर सिंह, नविनपुरी, अनंतदेव हरिवंशी ,विश्वकर्मा शर्मा, आशीष कुमार सिंह, बृजेश कुमार यादव, बीरेंद्र राय, ऋषिकेश सिंह, और सुजीत गुप्ता शामिल हैं।
प्रिया की सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह अमनौर के शिक्षा जगत के लिए भी एक प्रेरणा है। उनकी कहानी यह दर्शाती है कि समर्पण और रचनात्मकता के माध्यम से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।