रवि पांडेय
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में चार दिनों में दो मासूम बच्चियों से रेप का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. इनमें से एक घटना में 11 वर्ष की बालिका का गला मरोड़कर हत्या कर दी गयी तो दूसरी वारदात में चार साल की बच्ची लहूलुहान हो गई. पुलिस ने दोनों घटनाओं के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पहली वारदात बीते दो मार्च की है. कैंट थाना क्षेत्र के पहलूपुर गांव में 11 वर्षीय बालिका की खंडहर में लाश मिली. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतका के साथ गैंगरेप होने की बात सामने आई. बालिका का चचेरा भाई, पड़ोस का एक युवक और एक नाबालिग लड़का इस गुनाह में शामिल था. आरोपियों ने पांच घंटे तक मासूम के साथ दुराचार किया और भेद खुलने के डर से गला मरोड़ कर उसकी हत्या कर दी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आपके शहर से (वाराणसी)
Holi 2023: श्मशान में अदृश्य रूप में महादेव खेलते हैं होली, जानिए काशी की अनोखी परंपरा
Holi 2023: होलिका की राख से दूर होंगी हर समस्याएं! काशी के ज्योतिषी से जानिए उपाय
Holi 2023: 7 या 8 मार्च? वाराणसी में दो दिन मनेगी होली, विद्वानों के अपने-अपने तर्क
Chapra News : ट्रेनों में RPF ने बढ़ाई ने चौकसी, यूपी से आ रही शराब की खेप, 629 ट्रेटा पैक बरामद
Holi 2023 : BHU प्रशासन ने कैंपस में होली न खेलने का जारी किया था आदेश, गुस्साए छात्र सुबह से खेल रहे रंग
Varanasi News: काशी में कोर्ट और पुलिस पर भारी कब्जाधारी! 2 दिन बाद ही फिर किया मकान पर कब्जा
Today Gold Rate inVaranasi: होली से पहले थम गए सोने-चांदी के रेट, यहां जानिए लेटेस्ट कीमत
Holi 2023: भोले की नगरी में त्रिशूल और कुल्हाड़ी वाली पिचकारी की डिमांड, काशी को भा रहे ये रंग
IAS भाई से हुई प्ररित, बीच में छोड़ी MD की पढ़ाई, UPSC में पाई AIR 4, टीना डाबी हैं दोस्त
Gold Rate in Varanasi: होली से पहले ठहरा सोने-चांदी का भाव, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट
BHU में होली के चंदे पर बवाल, दो छात्र गुटों में वर्चस्व को लेकर मारपीट; पथराव से गर्माया माहौल
4 साल की बच्ची के साथ रेप
दूसरी घटना, वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र की है. पांच मार्च को यहां के एक गांव में पावर लूम मिस्त्री जुल्करनैन ने घर के बाहर खेल रही चार वर्षीय बच्ची को बहला-फुसला कर अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ दुराचार किया. बच्ची जब लहूलुहान होकर अपने घर लौटी तो उसकी हालत देख कर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. पूछने पर बच्ची ने आपबीती बयान की जिसके बाद परिवारवालों से थाने जाकर तहरीर दी. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मासूम बच्चियों से बलात्कार से बनारस में फैली सनसनी
दोनों मामलों में बच्चियां घर के बाहर खेल रही थीं और दोनों के साथ दुराचार हुआ. घटना के बाद कैंट थाना और मिर्जामुराद थाना की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चार दिन में दो बच्चियों के साथ दुराचार के मामले से पूरे बनारस में सनसनी फैल गयी है. ऐसे में बनारस की गलियों से लेकर गांव की पगडंडियों तक लोग अपनी बच्चियों और बेटियों को घरों से बाहर भेजने से डरने लगे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Gang Rape, Minor girl rape, Up news in hindi, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 14:02 IST