RPF arrested 3 miscreants with railway iron, two bikes also seized – News18 हिंदी

मृत्युंजय कुमार
बोकारो. आरपीएफ बोकारो ने रेलवे के लोहा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी के पास से रेलवे का लोहा बरामद हुआ है. आरपीएफ ने जब उनसे कागजात की मांग की तो उनके पास किसी प्रकार के कागजात नहीं मिले. गिरफ्तार लोगों में शिबुटांड निवासी सुरेश कुमार महतो, सीताराम महतो और छुटु मांझी उर्फ सुकु मांझी शामिल हैं.

आरपीएफ ओसी राजकुमार साव ने बताया कि दो बाइक से तीन लोग रेलवे के कैरिज और वैगन फिटिंग के फ्रंट फॉलोअर आदि सामान लेकर जा रहे थे. रेलवे एक्ट के तहत तीनों पर मामला दर्ज कर धनबाद जेल भेज दिया गया है. दोनों बाइक काले रंग के हीरो स्प्लेंडर प्लस गाड़ी संख्या JH09Z2688 और पैसन प्लस गाड़ी संख्या JH09F0173 को भी जब्त कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक रेलवे शंटिंग एरिया में वागन वास के दौरान बड़े पैमाने पर रेलवे की संपत्ति की चोरी हो रही है. चोर यहां से लोहा लेकर सस्ते भाव में बेचा करते हैं. यह सिलसिला काफी दिनों से चलता आ रहा है. लेकिन आरपीएफ इस पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लगा पा रही है.

ताजा मामले में लोहे के टुकड़े को ले जाते देखने पर तीन बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है. लेकिन बड़ा सवाल है कि बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम कैसे दिया. . देखना दिलचस्प होगा कि आरपीएफ इस की घटना पर पूरी तरह से कब तक अंकुश लगा पाता है.

Tags: Bokaro news, Crime News, Jharkhand news

Source link

Leave a Comment