Pakur womans murder case disclosed angry husband murdered her due to illegal relationship

नंद किशोर मंडलपाकुड़. पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामकुंदर गांव के बाहर जंगल में मिली महिला की लाश मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला के पति ने ही उसकी हत्या की थी. दरअसल, 3 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. शादी के करीब एक साल बाद से महिला पति के साथ नहीं रह रही थी. दोनों का दो साल की एक बच्ची भी है. बच्ची पिता के साथ रह रही थी. पुलिस ने आरोपी पति कुमरभांजा गांव निवासी 25 वर्षीय रामा पहाड़िया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, रामा पहाड़िया की 22 वर्षीय पत्नी बामड़ी पहाड़ीन का शुक्रवार को जामकुंदर गांव के बाहर जंगल में शव मिला था. शादी के एक साल के बाद अपने पति व बच्ची को छोड़ वह दिल्ली चली गई थी. रामा को जानकारी मिली कि दिल्ली में बामड़ी का अवैध संबंध है. हाल ही में वह छोटासुरुज बेड़ा गांव स्थित मायके आई थी.

रामा पहाड़िया उसे मिलने के लिए लबदा घाटी हटिया बुलाया था. जहां दोनों में कहासुनी हुई. इसके बाद रामा उसे मायके तक छोड़ने के बहाने उसके साथ चला और रास्ते में जामकुंदर गांव के बाहर जंगल में उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके फरार हो गया.

आपके शहर से (पाकुड़)

राज्य चुनें

राज्य चुनें

थाना प्रभारी मिथुन कुमार ने बताया कि महिला गुरुवार को पति से मिलने के लिए मायके से निकली थी. उसके बाद घर नहीं लौटी थी. शुक्रवार सुबह उसका शव बरामद हुई थी. पुलिस ने शक के आधार पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Tags: Crime News, Jharkhand news, Pakur news

Source link

Leave a Comment