अनुज गुप्ता
उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में डांसर के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने पीड़िती की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
दरअसल मामला उन्नाव के जाजमऊ चौकी क्षेत्र का है. जहां की गंगाघाट कोतवाली में एक डांसर ने तहरीर देते हुए आरोप लगाता था कि जाजमऊ चौकी क्षेत्र के एक इलाके में 15 फरवरी दिन बुधवार की रात को एक युवक की जन्मदिन पार्टी चल रही थी. जिसमें कानपुर से 3 डांसर बुलाए थे. पीड़िता ने बताया था कि, डांस और पार्टी चल ही रही थी कि तीन युवकों ने उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर जंगल में ले गए. जहां उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़ित युवती ने सामूहिक दुष्कर्म के साथ ही मारपीट का भी आरोप लगाया था. जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.
सलाखों के पीछे पहुंचे रेपिस्ट
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आरोपियों की तलाश के प्रयास कर ही रही थी कि उसे तीनों अभियुक्तों की शिनाख्त हो गई जिसके बाद पुलिस ने गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले अजय कुमार निषाद, राजेश कुमार निषाद, पंकज निषाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को घटना में प्रयुक्त काले रंग की एक्सयूवी कार भी बरामद हुई है.
वहीं पूरे मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया की तीनों आरोपियों का मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Unnao Case, Unnao Crime News, Unnao News, Unnao rape case, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 19:14 IST