News4Bihar/सारण । मशरक के अलग-अलग सीआरसी क्षेत्र के विद्यालयों और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहरौली पाण्डेय टोला के छात्र छात्राओं की मौजूदगी में चान्दबरवां खेल मैदान में गुरुवार को मशाल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। प्रतिभागियों को लम्बी दौड़, गोला फेकने हाई जम्प लौंग जम्प सहित कई प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाग लिया गया। शुभारंभ बहरौली समिति सदस्य प्रतिनिधि चुनमुन पाण्डेय ,प्रधानाचार्य दीनानाथ साह,शारीरिक शिक्षिका ममता कुमारी, शारीरिक शिक्षक मोहन साह, प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार ,सौरभ कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मशाल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार ने कहा कि यह मशाल प्रतियोगिता बहरौली संकुल स्तर पर 22 मई से शुरु हो कर 24 मई तक तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन चलता रहेगा ।मशाल प्रतियोगिता के तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को समापन पर आयोजित कार्यक्रम के तहत अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।मशाल प्रतियोगिता में उ.म.वि बहरौली पाण्डेय टोला के शिक्षक शशिभूषण ,गीतांजलि कुमारी, ममता कुमारी, शैलेंद्र कुमार सिंह, पावन कुमार पाण्डेय सहित संकुल अंतर्गत विधालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।
