अररिया (प्रतिनिधि): अररिया विधानसभा क्षेत्र के कोशकीपुर रामपुर में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण जल्द शुरू होगा। बिहार कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही अल्पसंख्यक समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है। जदयू नेता व जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष शाद अहमद बबलू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को इस पहल के लिए बधाई दी है।
बबलू ने बताया कि यह सपना एक साल की मेहनत और प्रयासों का नतीजा है। उन्होंने लगातार मंत्री जमा खान से संपर्क में रहकर यह मुद्दा उठाया और अररिया में विद्यालय की जरूरत को रेखांकित किया। मंत्री ने भी आश्वासन दिया था कि 57 करोड़ रुपये की स्वीकृति व्यर्थ नहीं जाएगी और भूमि मिलते ही निर्माण शुरू होगा।
यह विद्यालय सरकारी भूमि पर बनेगा और इसमें 560 छात्र (75% ग्रामीण व 25% शहरी) नवमी से बारहवीं तक पढ़ाई करेंगे। यहां साइंस व कॉमर्स की शिक्षा, आवास व सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाएंगी। बबलू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 19 साल के शासन में मुसलमानों के लिए जितना काम किया, उतना आजादी के बाद किसी ने नहीं किया।