छपरा (सारण) छपरा मोंटेकर्लो कंपनी परिसर में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मोनू सिंह ने कहा कि “व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का हमारे कार्यस्थल पर इस्तेमाल अति महत्वपूर्ण है। कंपनी के अंदर अनिवार्य रूप से पीपीई सूट का इस्तेमाल अत्यंत सराहनीय है बिजली कंपनी परियोजना कार्य चुनौती भरी स्थिति में भी सफल और निर्बाध रूप से चल रही है। परियोजना विभाग को सफल और परियोजना से जुड़े चुनौतियों को हमें स्वीकार करना है और दुर्घटना रहित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना है। 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर “हमारा लक्ष्य, शून्य नुकसान” थीम के साथ अग्नि एवं सुरक्षा विभाग ने 4 मार्च से 10 मार्च के दौरान कंपनी, कार्यस्थल एवं अन्य हितधारकों को शामिल करते हुए एक सप्ताह तक चलने वाले जागरूकता अभियान का आयोजन किया है, जिसके अंतर्गत कई गतिविधियां शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन (निरंजन कुमार) ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मोनू सिंह,ने ध्वजारोहण एवं कर्मचारियों तथा ठेका मजदूरों को सुरक्षा शपथ दिलवाकर किया मोंटेकर्लो कंपनी के एच आर रजनीश त्रिपाठी ने सभी कर्मचारियों और श्रमिकों को कंपनी की सुरक्षा संबन्धित निर्देशों के साथ संबोधित किया।मौके पर,सुजीत गोस्वामी, बृजेश सिंह,विशाल सिंह,सर्वजीत सिंह,विकाश कुमार श्रीवास्तव,देवनाथ कुमार, सुमित कुमार फैज खान उपस्थित रहे धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
4 मार्च को मनाया जाता है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस.
मोनू सिंह ने बताए कि 04 मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की स्थापना की गई, 1972 से इस दिन को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।