Tejashwi Yadav अपने विधानसभा राघोपुर में हुए सक्रिय, विभिन्न शादी समारोहों में पहुच वर वधु को दिए आशीर्वाद.

News4Bihar: राघोपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक सह विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने विधान सभा क्षेत्र के बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मांगलिक एवं श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में गुरुवार को भाग लियाl   श्री यादव सैदपुर गणेश में राजद नेता स्वर्गीय विजय यादव के पुत्री के शादी समारोह एवं निर्दोष यादव के बहन की शादी समारोह में शामिल हुए।उनके साथ राज्य सभा सदस्य संजय यादव,पूर्व मंत्री शिव चंद्र राम आदि थे।इस अवसर पर निर्दोष यादव के नेतृत्व में श्री यादव का स्वागत किया गया।इस अवसर पर राकेश रमन   चौबे,पैक्स अध्यक्ष कन्हैया लाल आदि उप स्थित थे।जगह जगह पर तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया गया।  चंदपुरा चक मकरंद  में लड़की की शादी में भाग लिए वही मोहन पुर में  पूर्व प्रमुख जितेंद्र कुमार राय के यहां उनके बेटे की शादी को लेकर हो रहे मांगलिक कार्य में भाग लिया। श्री यादव मथुरा गांव में भी शिक्षक ज्वाला सिंह के चचेरे भाई शिक्षक कृष्णमूर्ति के पुत्र चैतन्य सान्याल के पिछले दिनों  हुई सरक दुर्घटना में मृत्यु के पाश्चात्य श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे।

Leave a Comment