मेधावी छात्रों को डीजीपी विनय कुमार ने किया सम्मानित.

News4Bihar/सारण: इसुआपुर प्रखंड के रामपुर अटौली स्थित एसएनजी हाई स्कूल के प्रांगण में स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक स्व०सकल सिन्हा की पुण्यतिथि मनाई गई . इस अवसर पर बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने मेधावी छात्रों को डीपी ओझा स्कॉलरशिप अवार्ड से सम्मानित किया. जिसके तहत आईएससी के छात्र रोहित कुमार ओझा को एक लाख की छात्रवृत्ति राशि दिया गया. वही मैट्रिक के कुंदर कुमार, रौनक कुमार ,आदित्य कुमार को क्रमशः 20हजार 15 हजार तथा 10हजार की प्रोत्साहन राशि दी गई.

यह प्रोत्साहन राशि बिहार के पूर्व डीजीपी ध्रुव प्रसाद ओझा की पत्नी स्वर्णमाला तथा पुत्र निखिल प्रसाद ओझा द्वारा डीपी ओझा स्कॉलर अवार्ड के तहत दिया गया. मौके पर आए निखिल ने बताया कि अपने पिता की मृत्यु के पश्चात उन्होंने रामपुर अटौली हाई स्कूल के बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए डीपी ओझा फाउंडेशन बनाया है. जिसके तहत प्रत्येक वर्ष पूर्व प्रधानाध्यापक स्व० सकल सिन्हा के पुण्यतिथि पर बच्चों को दिया प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा .उन्होंने कहा कि उनके पिता ने इसी विद्यालय से अपनी पढ़ाई की है, तथा बिहार के पुलिस महानिदेशक पद को सुशोभित किया है. इसलिए उनके नाम पर इस विद्यालय के छात्रों को प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके पिता हर समय इस स्कूल का नाम लिया करते थे .इस स्कूल से उनका दिल से लगाव था. जिससे मेरी माता जी ने बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए इस फाउंडेशन का निर्माण किया है. मौके पर आए पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिंदगी में आगे बढ़ाना है तो कठिनाइयों से लड़ना पड़ेगा जो बच्चा कठिनाइयों से लड़ते हुए आगे बढ़ेगा तथा दिल से पढ़ाई करेगा वह किसी भी पद को का सकता है तथा देश का नाम रोशन कर सकता है. वही डीआईजी नीलेश कुमार ने भी बच्चों को संबोधित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके पूर्व स्कूल प्रांगण में डीजीपी का भव्य स्वागत किया गया स्कूल प्रांगण में आते हैं डीजीपी ने पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय सकल सिंह के प्रतिमा पर पुश चढ़ाया तथा पूर्व डीजीपी स्वर्गीय ध्रुव प्रसाद ओझा के चित्र पर मालार्पण किया. मौके पर पूर्व डीजीपी के भाई रामाशन ओझा, मढ़ौरा 2 डीएसपी अमरनाथ त्रिपाठी, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष कमल कुमार राम, वरीय चिकित्सक पटना, आनंद कुमार सिंह सेक्रेटरी राम श्रेष्ठा सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर, शैलेंद्र कुमार ओझा रिटायर्ड गवर्नमेंट ऑफिसर, मुखिया धनंजय पांडे, सरपंच संजय ओझा, रंजय ओझा, पंकज ओझा, राजू ओझा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार, सहायक प्रधानाध्यापक वीर प्रताप सहित स्कूल के बच्चे एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Leave a Comment