■ बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन.
News4Bihar: छपरा शहर के ब्रह्मपुर ड्रॉ पी एन सिंह कॉलेज के बगल वाले खेल मैदान में ब्रह्मपुर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया मैच का विधिवत उद्घाटन छात्र जदयू के सारण जिला अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने फीता काट कर और दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त कर किया इस मौके पर सद्दाम हुसैन ने कहा कि क्रिकेट संभावनाओं का खेल है इससे आपसी भाईचारे का संबंध स्थापित होता है सारण के खिलाड़ियों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो निश्चित सफलता मिलेगी मैच सरताज इलेवन और अकबर इलेवन के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए सरताज इलेवन ने 86 रन बनाए जवाबी पारी खेलते हुए अकबर इलेवन ने 72 रन बना कर ऑल आउट हो गया इस तरह सरताज इलेवन ने अकबर इलेवन को 14रन से हराया अतः जीत सरताज इलेवन की हुई
इस मौके पर आयोजन कर्ता आकिब खान उर्फ एसआरके राशिद अहमद सरताज खान सोहराब खान अरमान खान उर्फ गोदी जुनैद खान सरफराज खान बराती खान बादशाह हसरत खान प्रिन्स खान आदि उपस्थित थे