जिला स्कूल मोतिहारी के मैदान में कलस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन.

News4Bihar/मोतिहारी पूर्वी  चम्पारण- नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण के तत्वाधान में मौलाना आजाद यूथ क्लब सिसवनिया के द्वारा दो दिवसीय प्रखंड / कलस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जिला स्कूल मोतिहारी के मैदान में आयोजन किया गया था, फुटबॉल में अग्रवाल टीम विजेता बना, उपविजेता लखौरा टीम हुई , कबड्डी में नीलू कुमारी की टीम विजेता हुई एवं उपविजेता अंशिका झा की टीम हुई, एथलेटिक्स दौड़ में सावन कि टीम विजेता हुआ, एवं उपविजेता साबिर के टीम हुआ, बैडमिंटन पुरुष में आयुष कुमार प्रथम द्वितीय आयुष गुप्ता एवं तृतीय शशांक स्थान लाए, वहीं महिला बैडमिंटन में प्रथम कुमारी शालिनी द्वितीय प्रगति एवं तृतीय पारुल प्रिया हुई , खिलाड़ियों को खेल सामग्री ट्रॉफी मेडल सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री रोहित कुमार जिला स्कूल के प्रधानअध्यापक द्वारा गया किया, मुख्य अतिथि के रूप में इंतजारउलहक साहब एवं संजीव कुमार ,नितेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार अन्य अतिथि उपस्थित रहे, मौके पर जिला युवा अधिकारी स्वरुप देशभ्रतार , लेखपाल रानू कुमारी , रविंद्र कुमार , एवं मौलाना आजाद यूथ क्लब सिसवनिया के अध्यक्ष श्री कफील अहमद आज़ाद, एवं उनके साथी अल्तमश वरुण आबूबाकर एहसान मुतब्बीर एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे, सभी मिलकर खिलाड़ियों के उत्साह एवं मनोबल को बढ़ाया।

मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *