Search
Close this search box.

Saran: भेल्दी में 15 किलो गांजा बरामद,धंधेबाज फरार 

न्यूज4बिहार/सारण: भेल्दी पुलिस ने लगनपुरा के समीप स्कूटी पर लदे15 किलो गांजा को जप्त कर लिया।हालांकि धंधेबाज पुलिस को भागने में सफल रहा।

मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी पुलिस की गश्ती गाड़ी निकली हुई थी।पुलिस की गाड़ी जैसे ही लगनपुरा के समीप पहुंची कि एक स्कूटी सवार पुलिस को देख स्कूटी छोड़कर भागने लगा।हालांकि पुलिस बल उसका पीछा किया मगर वह भाग निकला।पुलिस जब स्कूटी के समीप पहुंची तो उस पर गांजा लदे 15.3 किलो गांजा समेत स्कूटी को जप्त कर लिया। गया पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है

Leave a Comment