Search
Close this search box.

पुलिस ने छापेमारी कर चार जुआरियो को किया गिरफ्तार.

न्यूज4बिहार/सारण: अमनौर स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत के गोसी अमनौर खरियार के निकट जुआ हो रहा था। जहां दूर दूर से आकर जुआरी जुआ खेलते थे।रविवार को गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर चार जुआरियो को गिरफ्तार कर लिया।छापेमारी के दौरान जुआ खेला रहे मुख्य सरंगना समेत आधा दर्जन जुआरी भागने में सफल हो गए।

वहीं थाना अध्यक्ष मो जफरुदीन अंसारी ने बताया कि आम के बागवानी के आर में चोरी छिपे जुआ हो रहा था।छापेमारी के दौरान मढ़ौरा के राम बाबू सिंह रमेश सिंह समेत चार जुआरियो को गिरफ्तार कर लिया गया है।जुआरियो के साथ 22 हजार तीन सौ बत्तीस रुपया दो बाइक सिगरेट के डब्बा चार तास का बंडल पुलिस ने बरामद किया है।

Leave a Comment