न्यूज़4बिहार:अमनौर स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर बाजार मुख्य चौक के पास बीते रविवार को एक फल बिक्रेता ने कम पैसा को लेकर ग्राहक को मारपीट कर किया घायल।जिससे ग्राहक युवक बुरी तरह घायल हो गया।जिसका उपच्चार स्थानीय पीएचसी में कराया गया।घायल युवक शेखपुरा गांव के सत्येंद्र सिंह के पुत्र निखिल कुमार सिंह बताया जाता है।इन्होंने फल बिक्रेताओं के बिरुद्ध स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है।इनका आरोप है कि अमनौर हरनारायण बाजार निवासी मनीष कुशवाहा संतोष कुशवाहा के फल दुकान से एक किलो सेव खरीदा ,120 रुपया मांगा गया,मोबाइल स्कैनर से पैसा पेड कर दिया गया।इसके बाद अधिक पैसा की मांग करने लगे,नही देने पर गाली ग्लुज करते हुए लाठी डंडे से बुरी तरह मार पीट कर घायल कर दिया।मारपीट की घटना में तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दो को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया।
