Search
Close this search box.

गांव में जाने वाली सड़क के बीच जल जमाव से ग्रामीण त्रस्त, किया रोषपूर्ण प्रदर्शन।

अमनौर (सारण) स्थानीय प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित मुस्लिम टोला गांव में जाने वाली रास्ते के बीच जल जमाव से परेशान ग्रामीणों ने सड़क के बीचों बीच पानी मे खड़ा होकर किया विरोध प्रदर्शन।जल जमाव ठाकुरबाड़ी मंदिर से अमनौर डीह नोनिया टोला जाने वाले रास्ते के बीच बना हुआ,प्रदर्शन का नेतृत्व समाजिक कार्यकर्ता मकसूद आलम ने किया।इनका आरोप है कि पीएचडी के तहत नलजल योजना के से बिछाये गये पाइप लीक होने की वजह से यहां हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। पिछले कई माह से जलजमाव की स्थिति से राहगीरों से लेकर स्थानीय लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद इसे सुधारने को लेकर न तो पीएचडी विभाग के अधिकारी व ठेकेदार का ही ध्यान है ।जबकि इस समस्या को लेकर विभाग के जेई से लेकर मुखिया व पंचायत पदाधिकारी को कई बार अवगत कराया गया । मगर अबतक इस समस्या से निदान के लिए कोई पहल नहीं किया गया है छुब्ध होकर ग्रामीण आंदोलन करने को है मजबूर,प्रदर्शन कर रहे महम्मद सलीम, महम्मद गुलबहार, महम्मद कुदुस, हरेंद्र ठाकुर, असरफ अली, तोहिद आलम,अनिल महतो, अजय महतो, राजकुमार साह, नौशाद आलम, रवीन्द्र साह, महम्मद वहिद, राम अयोध्या साह, सिकंदर मियां, महमूद आलम, राजेश महतो, झिगम मियां, सुनील ठाकुर आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि इधर इस बाबत पुछे जाने पर जेई विकास कुमार ने बताया रिस रहे पाईप की मरम्मति कार्य किया जा रहा है ।इसको लेकर तकनीकी विशेषज्ञ व मजदूर लगाये गये है ।

Leave a Comment