सोनपुर मेले में बड़े झूले को प्रशासन ने चलाने पर लगाई रोक

बड़े झूले के रोक से मेलार्थी हुए मायूस

न्यूज4बिहार/सोनपुर:विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के बड़े व छोटे झूले व मौत की कुआं ,डिस्को डांसर झूले के अलावा भी विभिन्न प्रकार झूले आये हुए हैं । बच्चे से लेकर युवा पीढ़ी के लोगों को मनोरंजन के लिए झूला में लोग झूल कर अपना आनंद उठाते हैं । इस झूले में कई ऐसे झूले हैं जो थोड़ी सी लापरवाही के कारण जानलेवा साबित हो सकता है । ऐसा ही हुआ भी कि रविवार के लाखों की संख्या में मेलार्थी ने राज्य के कोने-कोने से आए और वे मेला का आनंद लिए साथ ही मनोरंजन का भी लुफ्त उठाया । इसी क्रम में एक बड़े झूले में करीब 30 की संख्या से ऊपर झूले में आनंद ले रहे थे अचानक बड़े झूले के एक फेरिस व्हील सेट टूट जाने के कारण 5 लोग घायल हो गए। जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की वही दूसरी ओर घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर में इलाज के लिए भेजा गया । जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया । इस घटना के बाद सोनपुर एडिशनल एसपी अंजनी कुमार सिंह , सोनपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,बीडीओ सुदर्शन कुमार सहित अन्य मेले में उपस्थित अधिकारी एवं पुलिस बल ने मामले की छानबीन करने के बाद सोमवार के दिन बड़े झूले एवं मौत की कुआं को चलाने पर रोक लगा दी है। झूले के रोक लगने के बाद मेलार्थी में मायूसी छाई हुई है ।

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *