न्यूज़4 बिहार : अमनौर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने अमनौर हरनारायण पर्यटक स्थल के निकट शनिवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत दो सड़को का शिलान्यास के साथ ही निर्माण कार्य का विधिवत शुभारम्भ किया।इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद को अंग वस्त्र व गुलाब भेंट कर उन्हें समानित किया। mrlo8 अमनौर से बसंतपुर पथ व To3sh/04अमनौर बाजार मुनमुन साह के घर से पुरवारी पट्टी कुम्हार टोली पहाड़पुर लच्छी कैतुका उच्च बिद्यालय सुल्तान गंज चकिया होते हुए मकेर तक जाने वाली सड़को का निर्माण होना है।सड़क की लंबाई 7.13 किमी है जिसकी लागत खर्च 6 करोड़ 95 लाख बताया गया।यह सड़क एस एच से जुड़ने के साथ कई ग्रामीणों को जोर रही है।जिससे गांव के लोगो ने सांसद के प्रति आभार ब्यक्त किया।सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि गांव गांव तक पक्की सड़क सम्पर्कता प्रदान करना एनडीए सरकार की प्राथमिकताए है।प्रधानमंत्री योजना के तहद मलने वाले लाभ हर गांव पंचायत में चल रही है।आप लोग देख ही रहे है।बसंतपुर मुखिया प्रतिनिधि दिलीप साह मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने सांसद के इस कार्य के लिए भूरी भूरी प्रसंसा किया।कहा सांसद रूढ़ी के प्रयास से सारण जिला में सड़क पुल पुलिया जाल बिछा हुआ है।लोगो को 24 घण्टे बिजली रसोई घर तक गैस की सुविधा मिल रही है।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह