■जिहुली घाट निर्माण सहित अन्य 8 कार्य कराने का भी किया मांग.
■सांसद ने पत्र में शामिल सभी कार्य को बारी बारी से कराने का दिया आश्वासन.
■तस्वीर- शिवहर सांसद लवली आनंद को मांग पत्र सौंपते मुखिया निक्कू सिंह.
News4Bihar: मोतिहारी जिले के पताही प्रखंड के जिहुली पंचायत के मुखिया विकास कुमार उर्फ निक्कू सिंह के द्वारा जिहुली घाट सड़क निर्माण को लेकर शिवहर सांसद लवली आनंद को एक मांग पत्र सौंपा गया है। साथ ही पंचायत में अन्य आठ कार्य भी करने की मांग किया गया। जिसमें मोतिहारी और शिवहर जिला को जोड़ने वाली जिहुली घाट सड़क निर्माण के साथ जिहुली बाजार एवं महारानी स्थान परिसर में सोलर लाइट अधिष्ठापन, जिहुली हाई स्कूल में छात्रावास की व्यवस्था, जिहुली सरकारी गौशाला का जीर्णोद्धार, किसानों के खेतों तक फसल सिंचाई के लिए बिजली की व्यवस्था, पंचायत के सभी वार्डों में लगे जर्जर बिजली के पाल एवं तार को बदलवाने की व्यवस्था पंचायत के वार्ड नंबर 12 एवं वार्ड नंबर आठ में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था, एवं पंचायत में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना कराने की मांग शामिल है शिवहर सांसद लवली आनंद द्वारा उक्त सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर बारी-बारी से कराने का आश्वासन दिया गया। सांसद ने पहली प्राथमिकता के आधार पर जिहुली घाट सड़क निर्माण कराने की बात कही।