पताही प्रखंड युवा समाजसेवी द्वारा जरूरतमदों को किया गया राशन वितरण

पताही प्रखंड युवा समाजसेवी द्वारा जरूरतमदों को राशन वितरण किया गया

 

रिपोर्ट: संतोष राउत

 

मोतिहारी/पताही- प्रखंड कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण व लॉक डाउन से हो रही परेशानी को देखते हुए गुरुकुल वाणी के भारती के डायरेक्टर विवेक कुमार द्विवेदी ने गरीब ,असहाय परिवारो के लिए आगे आये । वे अपने युवा साथियो के साथ एक टीम गठित कर जरूरतमंद परिवारों को घर पे राशन सामग्री वितरण करवाया। उन्होंने ने बताया कि हमसभी के प्रयास से वैसे परिवार जो दैनिक कमाई कर अपना जीवन यापन करते है उनको भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी ।सुजीत पांडेय ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि कोई भूखा नही मरे ,सभी जरूरतमंद परिवारों के घर तक राशन पहुचे यही लक्ष्य है ।युवा साथी राहुल कुमार ,अरुण सिंह ,प्रकाश कुमार ,नीलेश कुमार ,कुंदन तिवारी,प्रभाकर कुमार ,दुर्गेश कुमार समेत से दर्जनों युवा उपस्थित थे ।

Leave a Comment