Search
Close this search box.

लॉक डाउन में बढ़ रही है पेयजल की समस्या, घट रहा है जलस्तर : विधायक 

लॉक डाउन में बढ़ रही है पेयजल की समस्या, घट रहा है जलस्तर : विधायक

 

– मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, जनहित में अविलंब कदम उठाने की मांग

 

 

छपरा : कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन लागू किया गया है और गर्मी के दस्तक देते ही पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न होने लगी है। उक्त बातें मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने बुधवार को पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के कारण मुश्किल व परेशानी झेल रहे लोगों के समक्ष पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य वजह गर्मी के दस्तक देते ही जलस्तर काफी नीचे चला जाना है और ग्रामीण इलाकों में चापाकल सूखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि यह समस्या पिछले वर्ष भी उत्पन्न हुई थी, जिससे जिला प्रशासन और राज्य सरकार भली-भांति अवगत है। बावजूद इसके सरकार और प्रशासन के द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। खासकर नगरा प्रखंड तथा मढ़ौरा प्रखंड के अलावा जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या गंभीर होती जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति बहाल रखने के लिए उच्च क्षमता की गहराई वाले बोरिंग कराने तथा नल जल योजना के तहत लगाए गए ट्यूबवेल और पानी टंकी की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष पेयजल संकट ने विकराल रूप ले लिया था, जिसके कारण ग्रामीण इलाकों में टैंकर से पेयजल की आपूर्ति करनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि समय रहते अगर प्रशासन नहीं चेतेगी तो, इस वर्ष पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर सकती है और संक्रमण से बचाव के लिए लाॅक डाउन में सबसे अधिक परेशानी होने की आशंका है।

Leave a Comment