News4Bihar: किशनगंज जिले के ठाकुरगंज भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19 वी बटालियन के नावडुब्बा कंपनी व ठाकुरगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक तस्कर को एक पिस्तल व एक कार्टीज के साथ दबोचा है। कार्रवाई नगर के रेलवे फाटक समीप स्थित काली मंदिर के समीप की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सागर कुमार ने भी तस्कर से पूछताछ करते हुए आवश्यक निर्देश एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह संग थानाध्यक्ष मकसूद अशरफी को दिए है।
तस्कर का नाम राहुल देवनाथ (25) थाना चोपड़ा उत्तर दिनाजपुर निवासी है। एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि एसएसबी नावडुब्बा कंपनी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बंगाल से हथियार लाकर सप्लाई करने के फिराक में है। जिसके बाद थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित करके निगेहबानी आरंभ की गई। ठाकुरगंज रेलवे गेट के समीप एक मोटरसाइकिल में युवक संदिग्ध अवस्था में आ रहा था। वाहन जांच हेतू रोकने की कोशिश की गई तो वो भागने की चेष्टा करने लगा। उसे पकड़कर उसकी तलाशी लेने में उसके पास से पिस्टल संग एक जिंदा कार्टीज बरामद हुआ है। उसके पास से एक मोबाईल भी बरामद किया गया है।आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।