सारण से लांचिंग हुई दीक्षांश ई लर्निंग एप । खेल खेल में पढ़ेंगे बच्चे

न्यूज4बिहार : खेल खेल में पढ़ेंगे बच्चे, अब बच्चो का पढ़ना समझना हुआ और आसान, सारण से लांचिंग हुई दीक्षांश ई लर्निंग एप, जिससे बच्चे अब मोबाइल, लैपटॉप टैब के माध्यम से कही भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते है, इस एप का भव्य लंचिग मांझी के नचाप स्थित रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल से किया, महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका लांचिंग किया, जिसके बाद इसे प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया, दीक्षांश ई लर्निंग एप बच्चों से बच्चे बहुत जल्द ही अपने नए पैटर्न की पढ़ाई कर सकते है, यह एप पूरी तरह से स्वदेशी है, इसे आप डाउनलोड कर डेमो क्लास भी कर सकते है, आज के युग में प्रत्येक बच्चो के हाथो में मोबाइल है, और उसी मोबाइल के माध्यम से इस एप के जरिए बच्चे बिना किसी होम ट्यूटर के इस एप के माध्यम से पढ़ाई कर सकता है।

Leave a Comment