रिपोर्ट – नील कमल
पलामू. पलामू में पांकी में बुधवार हो दो समुदायों में हुई झड़प के बाद से गृह विभाग के आदेश पर पूरे जिले की इंटरनेट सेवा बंद थी. जिसके चार दिन बाद आज सुबह 10 बजे से बहाल किया गया है. इससे पलामू वासियों ने चैन की सांस ली है. इंटरनेट सेवा बंद होने से आम लोगों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग खासा परेशान था.
डिजिटल सेवाएं पूरी तरह से बाधित थी. पांकी इलाके में धारा 144 अभी जारी है. प्रशासन के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. जल्द ही हाताल सामान्य हो जाएंगे. आज पांकी थाने में शांति समिति की बैठक होने वाली है.
धारा 144 की गई लागू
बता दें कि पांकी में राहे वीर पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर में होने वाला शिवरात्रि उत्सव के लिए तोरण द्वार बनाने को लेकर विवाद हुआ था. जो धीरे-धीरे दो समुदायों के बीच की झड़प में बदल गई. इसके बाद पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दिया व पांकी बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.
बुधवार शाम से इंटरसेवा बंद कर दी गई थी. मामले में दो एफआईआर दर्ज किए गए हैं. इनमें 113 नामजद व सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभी तक कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज है.
ये है पूरा मामला
पहाड़ी के शिव मंदिर पर हर साल शिवरात्रि मेला होता है. इसी के लिए पहाड़ी से नीचे तोरणद्वार बनाया जा रहा था, तभी विवाद हुआ. पहाड़ी के नीचे रहने वाले समुदाय विशेष के लोगों ने तोरणद्वार पर ऐतराज किया. देखते ही देखते दो पक्षों में कहासुनी हुई और मामला बढ़ते-बढ़ते हिसंक हो गया.
पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ कर भगाया. इस हिंसा में करीब 6 लोग घायल हुए हैं. लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार सहित कई सुरक्षाबलों को भी चोटें आई हैं. उपद्रवियों ने एक बाइक में आग लगा दी और कई दुकानों में तोड़फोड़ की. तभी से पाकी बाजार पुलिस छावनी में तब्दील है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Palamu news
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 13:26 IST