तेजस्वी यादव फिर बने पापा,बेटे के साथ शेयर की तस्वीर. 

डेस्क: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिर पापा बन गए हैं। म्हाने बेटेके साथ सोशल मीडिया पर त्वीर शेयर की है। राजश्री कोलकाता के अस्पताल में भती हैं। कल ही लालू-राबड़ी बहूसे मिलने कोलकाता के लिए निकलेथे।

तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखाः ‘आखिरकार इंतजार ख्म हुआ। घर में छोटे बच्चेकेआने सेबहुत खुश हूं। जय हनुमान।’

27 मार्च 20२3 में तेजस्वी यादव पहली बार पिता बने थे। उस वक्त एक बेटी का जन्म हुआ था, जिसका लालू यादव नेकात्यायनी नाम रखा।उस वक्त तेजस्वी नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम थे।तब परिवार लंड फॉर जॉब्स केस में ED और CBI की पूछताछ का भी सामना कर रहा था।

Leave a Comment