कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट सारण ।
न्यूज4बिहार: मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एस एच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही पुलिस चेक पोस्ट पर शुक्रवार को थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यूपी से पिक अप वैन में फल रखने वालें करेट में रख ले जा रहे अग्रेजी शराब को बरामद करने में शानदार सफलता प्राप्त किया हैं। वही शराब लदी पिक अप वैन के साथ चालक और शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है।मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर बंसोही पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान एएलटीएफ टीम के साथ चलाया जा रहा था कि सिवान की तरफ से आ रही पिक अप वैन बीआर 31 जीबी 8349 को जांच के लिए रोका गया जिसमें फल रखनें वाला करेट लदा हुआ था जिसकी जांच-पड़ताल की गई तों उसी में रख नीचे अंग्रेजी शराब लदी थी। जप्त शराब एट पीएम फ्रूटी पैक 20 कार्टून में 960 पीस जो 172 लीटर हैं वही साथ में चालक पहलेजा ओपी थाना क्षेत्र के पहलेजा सुल्तान विकास कुमार पिता जय प्रकाश महतो और शराब धंधेबाज सोनपुर थाना क्षेत्र के खरिका गांव निवासी कृष्णा कुमार पिता जयशंकर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।
















One Response
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!