देश में तानाशाही की सरकार : Mukesh Sahani

डेस्क: चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन में घटक दल वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि देश में तानाशाही की सरकार है। युवाओं के साथ गलत हो रहा है। हमारा देश आगे निकल रहा था लेकिन 2014 में एक व्यक्ति आया और लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर झांसे में ले देश को बेचने में लगा। अब हम सब को झांसे से बचना होगा, तभी हम आजाद देश के सपनों को साकार कर पाएंगे। सभा को महागठबंधन उम्मीदवार अर्चना रविदास, पूर्व विधायक व मंत्री विजय प्रकाश, पूर्व विधायक अजय प्रताप, एमएलसी कारी सोहेब ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव, मो इरफान, गिरीश सिंह, अर्मानुल हक, मुकेश यादव, बाबूलाल यादव, रामविलास यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *