रिपोर्ट: अरुण कुमार शर्मा
मुंगेर: मुंबई पुलिस ने साइबर ठगी के मामले मुंगेर से दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक मुंगेर जिला के परसंडो का रहने वाला है. गिरफ्तार दोनों युवक ने दिसंबर 2022 में मुंबई की एक महिला को साइबर ठगी का शिकार बनाया था.
दोनों युवक ने खुद को बैंक का नोडल अधिकारी बताकर महिला के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते से 2,70,990 की ऑनलाइन ठगी कर ली थी. इसके बाद महिला ने मुंबई पुलिस से शिकायत की थी उसके बाद मुंबई पुलिस मुंगेर पुलिस की मदद से दोनों सवार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
दो युवकों ने मुंबई की महिला से की ठगी
मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के परसंडो गांव निवासी दो युवक राजन और किशोर कुणाल उर्फ अभिनव ने बैंक का नोडल अधिकारी बनकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की महिला खाताधारी को अपने झांसे में लेकर यह बताया कि मोबाइल पर एक मैसेज भेजा गया है. जिसका बेल आइकॉन दवाने पर 2 हजार का इनाम मिलेगा. महिला ने लोभ में आकर बेल आइकॉन दवा दिया.
इसके बाद महिला के खाते से 2 लाख 70 हजार 999 रुपए की ऑन लाइन निकासी हो गई. जब महिला को ठगी का इल्म हुआ तो वह शिकायत लेकर सीधे जागेश्वरी पुलिस स्टेशन पहुंची. जहां महिला ने साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया.
गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस ले गई अपने साथ
मुंबई पुलिस ने साइबर क्राइम के तहत आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट 66 सी डी के तहत प्राथमिकी 493/22 दर्ज करते हुए मामले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस की तीन सदस्यीय टीम मुंगेर पहुंची. इस तीन सदस्यीय टीम में एक महिला एसआई सुनीता रामदास भोसले और दो हवलदार शामिल थे.
मुंबई पुलिस की टीम के द्वारा मुंगेर पुलिस की मदद से हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के परसंडो गांव में पहुंच आरोपी दोनों युवकों राजन कुमार, पिता- शिव कुमार सिंह और किशोर कुणाल उर्फ अभिनव पिता-अनिल कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कागजी कार्रवाई करते हुए मुंगेर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां दोनों आरोपियों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मुंगेर व्यवहार न्यायालय में सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद बाद दोनों आरोपियों को अपने साथ मुंबई ले गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Munger news
FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 19:39 IST