हाइलाइट्स
लूट की ये घटना समस्तीपुर जिले की है
पुलिस मामले की जांच में लगी है
लुटेरों की पहचान के लिये रेड भी की जा रही है
समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिला में अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र से जुड़ा है जहां अपराधियों ने बैंक को अपना निशाना बनाया. उजियारपुर थाना क्षेत्र के चंदचौर गांव के शंकर चौक दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में अपराधियों ने कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 9 लाख 45 हजार रूपए लूट लिये.
लूट की वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर उजियारपुर थाना और दलसिंहसराय डीएसपी पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं. आसपास के इलाके में पुलिस की अलग-अलग टीमों के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी में शुरू की गई है. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बैंक खुलने के कुछ देर बाद ही बाइक सवार नकाबपोश अपराधी परिसर में दाखिल हुए और बैंककर्मियों को अपने गिरफ्त में ले लिया और लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. इस मामले में दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश पांडे ने बताया कि लूट की वारदात हुई है और पुलिस इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा लेकिन सवाल उठता है एक तरफ जहां समस्तीपुर पुलिस के द्वारा लगातार बैंक की सुरक्षा को लेकर दावे किए जाते हैं, ऐसे अपराधियों के द्वारा लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाता है जो समस्तीपुर पुलिस के व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime News, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 15:34 IST