हाइलाइट्स
पटना में पिछले 13 फरवरी को धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में लाश मिली थी
रेल पुलिस को इस केस को सुलझाने में काफी मेहनत करनी पड़ी
मृतक बिहार के शेखपुरा जिले का रहने वाला था
पटना. बिहार की राजधानी पटना में पिछले 13 फरवरी को धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में बक्से के भीतर मिली लाश के मामले में की गुत्थी सुलझाने का दावा रेल पुलिस ने किया है. रेल पुलिस के अनुसार युवक की हत्या उसके दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध के कारण कर दी गई थी. दोस्त ने अपनी पत्नी की मदद से ही हत्या करके शव को बक्से में रखकर ट्रेन में रख दिया था. रेल पुलिस द्वारा इस मामले में महिला निशा कुमारी उसके पति विक्की कुमार और ट्रेन में शव रखने में मदद करने वाले दोस्त बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है.
पटना के रेल एसपी अमृतेश ठाकुर ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शेखपुरा जिले के रहने वाले जगत कुमार महतो और विक्की बचपन से ही दोस्त थे. जगत की हक्या विक्की ने अपनी पत्नी और दोस्त की मदद से अवैध संबंध को लेकर कर दी थी. पुलिस के मुताबिक हत्या की इस घटना को सीआईडी और क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल को देख कर अंजाम दिया गया था. जगत की डेड बॉडी सामान्य डब्बे के शौचालय के पास मिली थी.
इस मामले में केस 86 /23 के तहत रेल पुलिस पटना में दर्ज किया गया था. सबसे बड़ी चुनौती मृतक की पहचान को लेकर थी. रेल पुलिस ने पहचान के लिए आसनसोल से लेकर धनबाद तक के आरपीएफ कमांडेंट से संपर्क किया. इसके अलावा वायरलेस के माध्यम से भी पटना से लेकर धनबाद के रास्ते सभी स्टेशन के रेल थाना को मैसेज किया गया. कुछ जगहों पर तो विज्ञापन भी छपवाया गया. उधर जगत कुमार प्रसाद के परिवार वाले काफी परेशान थे क्योंकि 12 फरवरी को जगत कोलकाता से अपने घर के लिए चला था लेकिन 13 फरवरी को वह अपने घर नहीं पहुंचा.
आपके शहर से (पटना)
Bihar CET-BED 2023: बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए करें रजिस्ट्रेशन, 37500 सीटों पर होगा दाखिला, जानें एग्जाम डेट
SSB की तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ! दो ट्रक मवेशी जब्त, 9 गिरफ्तार
Darbhanga News: डायल 112 और 15545 नंबर का इतना यूज, जानें कहां कर सकते हैं इस्तेमाल
BMP के ट्रेनिंग कैंप में चली गोली, कारबाईन से निकले बुलेट से दो जवान जख्मी, एक नाजुक
Siwan News : G-20 इंडिया 2023 सीवान के अविनाश का हुआ चयन, जानिए किस पद पर हुआ है चयन और क्या रहेगा रोल
Nawada News : लापता Bank Manager का ट्रैक पर मिला शव, ऑनलाइन गेम में पैसा हारने पर किया सुसाइड।
सोना तस्करी के खिलाफ DRI की बड़ी कार्रवाई, पटना सहित तीन शहरों से 101.7 किलो गोल्ड बरामद
Chhapra: न बजा बैंड-बाजा, न निकली बारात.. लेकिन फिर भी हुआ ब्याह, चर्चा का विषय बनी अनोखी शादी
ठेकेदार से पैसों को लेकर हुई अनबन तो इंजीनियर ने करवा दी हत्या, सुपारी देकर हायर किये शूटर्स
Samastipur crime News: मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 7 मुलजिम गिरफ्तार, ढेर सारे अर्धनिर्मित हथियार बरामद
इसके बाद परिवार द्वारा लोकल थाने में गुमशुदगी का कंप्लेंन भी दर्ज कराया गया था. इसी दौरान परिवार को पटना में उसकी लाश मिलने की जानकारी मिली. परिजनों ने पटना रेल पुलिस से संपर्क किया और मृतक की पहचान जगत कुमार के रूप में की गई, जिसके बाद पूरे हत्याकांड का खुलासा हो सका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Murder, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 21:50 IST