हाइलाइट्स
भीलवाड़ा जिले की घटना
पत्नी के नहीं लौटने से नाराज था दामाद
दामाद ने पहले ससुराल पर पत्थर बरसाए
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गुस्साए एक दामाद (Damad) ने अपनी ससुराल में आग (Fire) लगा दी. दामाद का रौद्र रूप देखकर ससुराल वाले सहम गए. पत्नी के पीहर से वापस नहीं आने से नाराज इस जमाई ने ससुराल में ऐसा कोहराम मचाया कि ससुराल वाले ही नहीं बल्कि मोहल्ले वाले भी सकते में आ गए. ससुराल में आग लगाने से पहले इस दामाद ससुर के घर पर जमकर पत्थर बरसाए. पत्थर बरसाकर ससुराल के घर के सारे शीशे तोड़ डाले. ससुराल में कोहराम मचाकर जब दामाद वहां से चला गया तो मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे और उसके ससुराल वालों के हालात की जानकारी ली. पीड़ित ससुराल वाले बाद में दामाद की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे.
दरअसल यह पूरा मामला बीते रविवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना इलाके ब्राह्मणों की सरेरी गांव में सामने आया है. आसींद थाना पुलिस ने बताया कि ब्राह्मणों की सरेरी निवासी बालू सारस्वत ने 10 माह पहले अपनी बेटी पूजा की शादी भीलवाड़ा निवासी किशन के साथ की थी. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही किशन ने पूजा के अभद्र व्यवहार करने लगा और उससे मारपीट शुरू कर दी. इससे तंग आई पूजा पति किशन को छोड़कर पिता के घर वापस आ गई. पीहर आने के बाद पूजा ने पति के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज करवा दिया.
पहले फोन पर धमकियां दी और लगाई आग
पूजा के घर से चले जाने से किशन भड़क गया. वह पूजा पर वापस आने के लिए दबाव बनाने लगा. ससुराल वालों को बुरा भला कहने लगा. पहले उसने फोन पर ससुराल वालों को धमकियां देना शुरू किया. लेकिन जब इससे बात नहीं बनी तो वह रविवार रात को ससुराल पहुंच गया. उसने ससुराल वालों से अभद्र व्यवहार करते हुए पहले उनके घर पर जमकर पत्थर फेंके. इससे बालू सारस्वत के घर के शीशे टूट गए. उसके बाद गुस्साया हुआ किशन ससुराल वालों के मवेशियों के बाड़े में पहुंचा.
आपके शहर से (भीलवाड़ा)
पूरी भड़ास निकालने के बाद किशन वहां से चला गया
किशन ने वहां रखे चारे को आग के हवाले कर दिया. आग लगने से वहां बंधे पांच मवेशी भी उसकी भेंट चढ़ गए और वो वहीं पर जिंदा जल गए. किशन अपनी पूरी भड़ास निकालने के बाद वहां से चला गया. उसके जाने के बाद ससुराल वाले डरे-सहमे बाहर निकले. बाद में आसपास के लोग भी उनके पास गए और हालचाल पूछे. दामाद की करतूत से घबराए ससुराल वाले थाने पहुंचे और दामाद के खिलाफ शिकायत दी. अब पुलिस पूरे घटना की जांच में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhilwara news, Crime News, Fire, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 20:49 IST