Ganja smuggling by Police. ग्वालियर में गांजा तस्करी करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने पुलिस के ही एक सिपाही को गिरफ्तार किया है. सिपाही कार में सवार होकर अपने एक साथी के साथ गांजे की तस्करी कर रहा था. वह दतिया से कार में 15 किलो गांजा लेकर ग्वालियर आ रहा था. क्राइम ब्रांच की टीम और डबरा पुलिस ने सिंध नदी पर नाकेबंदी में सिपाही को पकड़ लिया है. आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.
