Rajasthan sikar 3 people arrested with fabricate paneer

रिपोर्ट- संदीप हुड्डा


सीकर.
सीकर जिले की रानोली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली पनीर से भरी पिकअप पकड़ी है. पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान पिकअप पकड़ी, जिसमें 4 क्विंटल 10 किलो पनीर भरा हुआ था. यह पूरा पनीर नकली बताया गया है. इसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी यहां पकड़े जाने से पहले जयपुर में 7 क्विंटल नकली पनीर बेचकर आए थे. गिरफ्तार किए गए आरोपी नागौर के रामगढ़ इलाके के रहने वाले मुबारिक नसीम और मुस्तफा है. उन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया कि 2 साल से यह लोग नकली पनीर इस इलाके में सप्लाई कर रहे थे और जयपुर में भी लगातार सप्लाई करते हैं.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और नकली पनीर को नष्ट करवा दिया गया है. रानोली थाना अधिकारी कैलाशचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि नकली पनीर से भरी पिकअप यहां पर आने वाली है, इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की जिस वजह से आरोपी पकड़े गए. पनीर सप्लाई करने के तुरंत बाद आरोपी यहां से निकल जाते हैं और अगले दिन फिर से पनीर लेकर जयपुर और सीकर में सप्लाई करते हैं.

2 साल में सप्लाई कर दिया हजारों क्विंटल नकली पनीर
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पिछले 2 साल से सीकर और जयपुर जिले में नकली पनीर की सप्लाई कर रहे थे. उन्होंने पिछले 2 साल में हजारों क्विंटल नकली पनीर यहां पर सप्लाई कर दिया है. जयपुर में सप्लाई करने के बाद ये लोग सीकर जाते थे और वहां आसपास के इलाकों में नकली पनीर सप्लाई करते थे. पुलिस ने रसद और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया और इनके पनीर की जांच करवाई गई है.

Tags: Rajasthan news, Sikar news

Source link

Leave a Comment