Chapra News: यहां ढाई हजार में बेची गई एक लाख की बाइक, आप भी कर सकते है खरीदारी, जानिए क्या है प्रक्रिया

छपरा में उत्पाद विभाग ने 110 गाड़ियों की नीलामी की है. इस वर्ष 650 गाड़ियों की नीलाम किया है . उत्पाद विभाग ऐसी गाड़ियों की नीलामी करता है जो शराब कांड के मामलों में जब्त की गई थी और कोर्ट ने उन्हें नीलाम करने का आदेश दिया है.सारण के एडीएम गगन कुमार ने बताया कि विभाग का मकसद सिर्फ राजस्व कमाना नहीं है बल्कि वैसे लोगों को संदेश भी देना है जो कानून को तोड़ते हैं.

Source link

Leave a Comment