गोपालगंज (बैकुंठपुर)वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु देश के विभिन्न प्रदेशों से अपने गांव लौटने वालों को सरकारी अस्पताल में जांच कर 14दिनों तक आइसोलेशन केन्द्र में रखने के लिए लगभग बैकुंठपुर प्रखंड सभी पंचायतों में तैयार केन्द्रों का निरीक्षण बैकुंठपुर जिला पार्षद रविरंजन कुमार उर्फ विजय बहादुर यादव तथा समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि संजय राय ने अनेकों केन्द्रों का निरीक्षण किया बैकुंठपुर के पूर्वांचल क्षेत्र के उच्च विधालय सह इंटर कॉलेज फैजुल्लाहपुर आइसोलेशन केन्द्र प्रभारी सुरेश महतो व तारकेशवर सिंह ने बताया कि बाहर से आने वालों को 14दिन ठहरने के लिए लगभग सभी वयवस्था कर ली गई है अब हम बाहर से आने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए हैं जैसे ही लोग आने लगेगे हम सभी आग्रह पूर्वक आइसोलेशन सेन्टर पर सभी वयवस्था के साथ रखेंगे ।।
