बिहिया में खेल मैदान पर लगने लगी सब्जी व फल की दुकानें
बिहिया में खेल मैदान पर लगने लगी सब्जी व फल की दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए यहां लगाया दुकान
रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव
आरा/बिहिया. बिहिया नगर स्थित सब्जी मंडी में खरीदारी को लेकर रोजाना उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर प्रशासन द्वारा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में स्थानान्तरित किया गया सब्जी मंडी बुधवार से शुरू हो गया है. कोरोना के प्रभाव से लोगों को बचाने व सामाजिक दूरी बनाये रखने को लेकर प्रशासन द्वारा किये गये इस इंतजाम की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है. दुकानदारों के बैठने के लिए नप प्रशासन द्वारा चूना से घेरा बनाकर दुकान लगाने का इंतजाम किया गया है. खेल मैदान पर बुधवार की सुबह से हीं सब्जी व फल के दुकानदार अपनी दुकानें लेकर बैठ गये जहां पूरे दिन खरीदारी को लेकर लोगों का आवागमन होता रहा. खरीदारी के दौरान लोग दूरी बनाते हुए खरीदारी करते रहे. हालांकि शाम में खरीदारी के लिए खेल मैदान में पहुंचने वाले लोगों की संख्या बढ़ गयी और इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंस की अनदेखी करते हुए खरीदारी करते देखे गये. वहीं दुकानदारों का कहना था कि खेल मैदान में पीने के लिए पानी की किल्लत है इसके अलावा तेज धुप में भी उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है. दुकानदारों ने प्रशासन से मैदान में पेयजल के लिए चापाकल की व्यवस्था करने की मांग की है.