Search
Close this search box.

सारण के इसुआपुर प्रखण्ड में मिला, कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज, डीएम ने गांव को सील करने का दिया आदेश

सारण के इसुआपुर प्रखण्ड में मिला, कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज, डीएम ने गांव को सील करने का दिया आदेश

 

रिपोर्ट:-पुर्नवासी यादव

 

बिहार/सारण- छपरा जिले के इसुआपुर प्रखण्ड के चांदपुरा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को पूरा गांव को सील करने का आदेश जारी कर दिया है। तथा कोरोना संक्रमित मरीज़ के घर को कोरोना संक्रमण मुक्त करने के लिए सैनिटाइज करने का भी आदेश दिया गया है। जिस गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है, उस गांव के चारों तरफ सात किलोमीटर तक “बफर जोन” घोषित किया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसुआपुर के बीडीओ नलिमा सहाय व अंचलाधिकारी को आदेश दिया है कि चांदपुरा पंचायत को चारों तरफ से सील कर आवागमन को पूरी तरह से बाधित करें। और अगले आदेश तक उस गांव को क्वारेंटाइन जोन घोषित कर दिया जाए। सभी सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान एवं मार्गो को अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद करवा दें। किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र में बाहर से आने व इस क्षेत्र से बाहर जाने की इजाजत नहीं दें। क्वानटाइनमेन्ट जोन से पलायन करने वालें या प्रवेश करने वालों के खिलाफ कानूनी करवाई करें। एवं पूरे जोन को कोरोना संक्रमण मुक्त कराएं।

Leave a Comment